TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

BCCI ने की बड़ी घोषणा, U19 WC जीतने के बाद टीम इंडिया हुई मालामाल

U19 Women’s T20 World Cup: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर खिताब को अपने नाम किया। जिसके बाद अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया को बड़ा ईनाम देने की घोषणा की है।

Team India
U19 Women’s T20 World Cup: अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले को टीम इंडिया ने 9 विकेट से अपना नाम किया था। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से गोंगाडी तृषा ने कमाल का प्रदर्शन किया था। अब टीम इंडिया के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ी घोषणा की है। बीसीसीआई ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया को करोड़ों रुपये का नकद ईनाम देने का ऐलान किया है।

BCCI देगी 5 करोड़ रुपये

अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में टीम इंडिया की खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है। वहीं अब बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, "इस उल्लेखनीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए, बीसीसीआई ने मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व वाली विजयी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।" बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, "अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। यह एक अनुकरणीय अभियान रहा है, जिसमें वे पूरे समय अजेय रहीं। हमने कल रात नमन अवार्ड्स में उनके प्रदर्शन के बारे में बात की और आज उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है। यह ट्रॉफी भारत में महिला क्रिकेट के विकास को दर्शाती है।"

गोंगाडी तृषा ने किया कमाल

इस पूरे टूर्नामेंट में गोंगाडी तृषा का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से शतक भी देखने को मिला था। वहीं अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में इस बार तृषा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी रहीं। उनके बल्ले से 309 रन निकले। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए तृषा ने 7 विकेट भी चटकाए थे। जिनमें से 3 विकेट उन्होंने फाइनल मैच में हासिल किए। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। ये भी पढ़ें:- U19 WC जीत में वैष्णवी शर्मा छाई, कौन है ये ज्योतिष की बेटी जिसने विरोधियों की बैंड बजाई


Topics:

---विज्ञापन---