U19 Women's Asia Cup 2024: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अभी काफी ज्यादा समय है। फैंस की निगाह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर टिकी हुई है। हालांकि अभी ये मैच होने में काफी समय है। लेकिन फैंस को भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस हफ्ते ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। ये मुकाबला संडे (15 दिंसबर) को एसीसी महिला अंडर-19 एशिया कप 2024 में होगा।
पहली बार हो रहा है आयोजन
पहली बार एसीसी महिला अंडर-19 एशिया कप 2024 का आयोजन हो रहा है। ये टूर्नामेंट 15 दिसंबर से मलेशिया के कुआलालंपुर में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें मेजबान मलेशिया और नेपाल के साथ चार एशियाई फुल मेंबर टीम शामिल हैं। बांग्लादेश, भारत, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेंगे। ग्रुप ए में बांग्लादेश, मलेशिया और श्रीलंका हैं जबकि ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं।