U19 ENG vs SA Test: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका अंडर-19 टेस्ट मैच उस वक्त चर्चा का विषय बन गया, जब बेहद ही अनोखे तरीके से बल्लेबाज रन आउट हो गया। इस दौरान साउथ अफ्रीका के फील्डर के साथ भी बड़ा हादसा होने से बच गया। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐसे हुआ अनोखा रन आउट
मैच के दौरान जब इंग्लैंड की तरफ से आर्यन सावंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके सामने साउथ अफ्रीका के जेसन रौबेनहाइमर गेंदबाजी करने आए। तब जेसन की एक गेंद पर आर्यन ने स्वीप शॉट लगाया। ये शॉट काफी तेज था और सीधा साउथ अफ्रीकी फील्डर जोरिच वान शल्कविक के हेलमेट में गेंद टकरा गई। फील्डर के हेलमेट में गेंद लगने के बाद वापस स्टंप पर आ लगी थी। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज आर्यन सावंत क्रीज से भी बाहर थे। विकेटकीपर की अपील के बाद थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया। हालांकि रीप्ले में देखा गया कि गेंद फील्डर के हेलमेट नहीं बल्कि घुटने में टकराई थी।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025 की ओपनिंग सेरेमनी पर बड़ा अपडेट, क्या रोहित लेंगे हिस्सा?
घुटने में जोर से गेंद लगने के साथ ही फील्डर जोरिच वान शल्कविक गिर पड़े थे। जिसके बाद सभी खिलाड़ी दौड़कर फील्डर के पास आए। इसके बाद जोरिच वान शल्कविक को मैदान पर ही देखने फीजियो को आना पड़ा, थोड़ी देर बाद जोरिच वान शल्कविक फिर से खेलने के लिए तैयार हो गए थे। हालांकि इस शॉट को मारने के बाद बल्लेबाज आर्यन काफी देर तक क्रीज पर भी खड़े रहे थे।
ड्रॉ रहा ये मैच
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया ये मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 299 रन बनाए थे। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 319 रन जड़ दिए थे। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 336 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। जिसके बाद साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य था।