U19 Asia Cup 2025, India vs Malaysia: दुबई में खेली जा रही अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया ने मंगलवार (16 दिसंबर) को मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में 315 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने अभिज्ञान कुंडू के दोहरे शतक के दम पर 408 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मलेशिया की टीम 32.1 ओवर में 93 रन पर ही ढेर हो गई.
इसी के साथ भारत ने न सिर्फ इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई, बल्कि अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. यह अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
---विज्ञापन---
अभिज्ञान कुंडू ने जड़ा दोहरा शतक
दुबई के सेवन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विहान मल्होत्रा भी महज 7 रन बनाकर चलते बने. वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन बड़ी पारी खेलने से चूक गए. भारतीय टीम 87 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा कर मुश्किल में लग रही थी.
---विज्ञापन---
इसके बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे अभिज्ञान कुंडू ने वेदांत त्रिवेदी के साथ मिलकर पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा. कुंडू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 125 गेंदों पर 209 रन कूट डाले. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के भी जड़े. कुंडू की इस शानदार पारी के बदौलत भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 408 रनों का विशाल स्कोर बनाया. वहीं, वेदांत ने 106 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 90 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें- कौन हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी Prashant Veer, जिनके लिए CSK ने लुटाए 14.20 करोड़
दीपेश देवेंद्रन ने खोला पंजा
409 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. मलेशिया के दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. मलेशिया के बल्लेबाज दवाब नहीं झेल सके और लगातार विकेट गिरते चले गए. महज 30 रन के स्कोर पर ही मलेशिया की आधी टीम आउट हो चुकी थी और 93 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. मलेशिया के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके.
वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए. दीपेश की घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. उन्होंने 7 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. दीपेश के अलावा, उद्धव मोहन ने 2 विकेट, जबकि किशन कुमार सिंह, खिलान पटेल और कनिष्क चौहान ने 1-1 विकेट लिए.