Year Ender 2025: साल 2025 में दुनिया की कई टीमों ने शानदार खेल दिखाया. टेस्ट क्रिकेट ने साल 2025 में कई यादगार लम्हें दिए, जिसे फैंस चाहकर भी नहीं भुला सकते हैं. इस साल खिलाड़ियों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे को यादगार बनाया और रनों की बारिश की, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने इस साल आग उगला.
1. शुभमन गिल (754 रन, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज)
---विज्ञापन---
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने दिल खोलकर रन बनाए. उन्होंने 5 मैचों में 754 रन बनाए. उन्होंने एक दोहरा शतक (269) रनों की पारी खेली थी. यह किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा एक सीरीज में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.
---विज्ञापन---
2. मिचेल स्टार्क (51 टेस्ट विकेट और 28.7 का स्ट्राइक रेट)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने साल 2025 में इतिहास रच दिया. वह साल में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौत गेंदबाज भी बने. स्टार्क ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और एशेज सीरीज में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था.
3. रवींद्र जडेजा (516 रन और 25 विकेट, साल भर का प्रदर्शन)
साल 2025 में रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर क्यों हैं. उन्होंने इस साल अपने बल्ले से 764 रन बनाए और 25 विकेट भी अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार कप्तान साहब, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, वीडियो वायरल
4. आकाश दीप (10 विकेट, एजबेस्टन टेस्ट)
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में आकाशदीप ने शानदार प्रदर्शन किया. वह इस टेस्ट मैच को कभी नहीं भुला सकते. आकाशदीप ने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’, WTC Points Table में तगड़ा नुकसान, किस नंबर पर टीम इंडिया?
5: मोहम्मद सिराज (9 विकेट, ओवल टेस्ट)
इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन खेल से इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उन्होंने अपनी स्विंग और रफ्तार से 9 विकेट लिए.
6. जो रूट (790 रन और टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1)
हर साल की तरह इस साल भी जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में खूब रन बनाए. उन्होंने इस साल 790 रनों को अपने नाम किया और आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर काबिज रहे.
7. ऋषभ पंत (26 छक्के)
टेस्ट हो या टी-20 ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में खेले गए 7 मैचों में 26 छक्के जड़े. साल 2025 में उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के जड़े.
8. साइमन हार्मर (17 विकेट, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज)
भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज साइमन हार्मर ने कमाल किया था. उन्होंने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 17 विकेट अपनी झोली में डाले थे.
9. एडेन मार्करम (एक मैच में 9 कैच - वर्ल्ड रिकॉर्ड)
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं. उन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 9 कैच पकड़कर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचा.
10. केएल राहुल (813 रन, 3 शतक)
केएल राहुल ने भी भारत के लिए साल 2025 में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 813 रन बनाए और अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया.