Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

2025 तक हाईएस्ट पेड टॉप-10 एथलीट्स कौन, जानें टॉप पर किसका नाम?

खेल जगत के दिग्गज एथलीट पैसे कमाने के लिए सिर्फ खेल पर ही निर्भर नहीं रहते। ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। 2025 तक कमाई के मामले में अव्वल रहने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

खेल जगत में दिग्गज एथलीटों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है, लेकिन पैसे कमाने के लिए खिलाड़ी सिर्फ खेलों पर ही निर्भर नहीं रहते। एक रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस, बॉक्सिंग और मोटरस्पोर्ट्स में सबसे अधिक कमाई करने वाले दुनिया 10 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हुई है। इन एथलीटों की कमाई केवल उनके खेल से नहीं होती, बल्कि ब्रांड प्रमोशन, बिजनेस वेंचर्स और अन्य व्यावसायिक कार्यों से भी ये मोटा पैसा कमाते हैं। सूची में सबसे ऊपर पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिन्होंने क्लब कॉन्ट्रैक्ट, विज्ञापन सौदों और अपनी ब्रांडिंग से सबसे अधिक पैसा कमाया है। उन्होंने 2025 तक 285 मिलियन डॉलर (5200 करोड़) की कमाई की है। दूसरे नंबर पर स्पेनिश गोल्फ खिलाड़ी जॉन रहम हैं। उन्होंने 218 मिलियन डॉलर (1887 करोड़) की कमाई की है। यह भी पढ़ें:IPL 2025: KL Rahul फिर देंगे फेवरेट बैटिंग पोजीशन की कुर्बानी! दिल्ली कैपिटल्स के लिए संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी तीसरे नंबर पर हैं, जो क्लब फुटबॉल और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 2025 तक उन्होंने 135 मिलियन डॉलर (1168 करोड़) की कमाई की है। इस सूची में चौथे स्थान पर एनबीए के दिग्गज खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स हैं, जिनकी कमाई बास्केटबॉल, मीडिया और अन्य बिजनेस क्षेत्रों से आती है। उन्होंने 128.7 मिलियन डॉलर (1108 करोड़) की कमाई की है।

नेमार 5वें नंबर पर

ब्राजीलियाई फुटबॉलर नेमार जूनियर 5वें स्थान पर काबिज हैं, जो अपनी शानदार खेल प्रतिभा के साथ-साथ सोशल मीडिया एंडोर्समेंट और ब्रांड डील्स से भी बड़ी कमाई कर रहे हैं। उन्होंने 110 मिलियन डॉलर (952 करोड़) की कमाई की है। छठे नंबर पर गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के स्टीफन करी हैं, जिन्होंने अपने NBA अनुबंध और विभिन्न विज्ञापनों से होने वाली कमाई के साथ 105.8 मिलियन डॉलर (909 करोड़) कमाए हैं। 7वें नंबर पर फ्रांसीसी फुटबॉलर करीम बेंजेमा हैं, जिन्होंने वेतन और विज्ञापनों को मिलाकर 104 मिलियन डॉलर (900 करोड़) कमाए हैं।

जियानिस एंटेटोकोउनम्पो 8वें नंबर पर

8वें नंबर पर मिल्वौकी बक्स के जियानिस एंटेटोकोउनम्पो हैं, जिन्होंने अपने NBA अनुबंध और विज्ञापनों से होने वाली कमाई से 93.8 मिलियन (809 करोड़) कमाए हैं। इस लिस्ट में 9वें नंबर पर फ्रांसीसी फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे हैं, जिन्होंने अपने वेतन और विज्ञापनों को मिलाकर 90 मिलियन डॉलर (779 करोड़) कमाए हैं। 10वें नंबर पर एनएफएल क्वार्टरबैक जेरेड गोफ ने अपने अनुबंध और विज्ञापनों से होने वाली कमाई को मिलाकर 85.6 मिलियन डॉलर (740 करोड़) कमाए हैं। यह भी पढ़ें:अब तो हद हो गई ‘SKY’! पार्ट टाइम बॉलर के आगे चारों खाने चित सूर्यकुमार, गेंदबाज का रिएक्शन वायरल


Topics:

---विज्ञापन---