Phil Salt: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने हैं। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का स्कोर बनाया। पंजाब को खिताब जीतने के लिए 191 रन बनाने होंगे। पंजाब को पहला झटका जोश हेजलवुड ने दिया। लेकिन ये मुमकिन नहीं था, अगर बाउंड्री लाइन पर फिल साल्ट एक शानदार कैच नहीं पकड़ते। उन्होंने बेहतरीन बेहतरीन कैच लपक लिया।
फिल साल्ट ने पकड़ा धांसू कैच
पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रियांश आर्य ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। वह पंजाब के लिए छक्का मारना चाहते थे। लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे फिल साल्ट ने अपने दिमाग का सही इस्तेमाल किया और बेहतरीन कैच लपककर आरसीबी की वापसी करा दी। फिल साल्ट पहले कैच पकड़ लेते हैं। लेकिन बाद में वह गेंद को हवा में उछालकर बाउंड्री लाइन के पीछे चले गए। इसके बाद उन्होंने हवा में गेंद को उछालकर कैच को मुकम्मल कर लिया। इस दौरान प्रियांश आर्य साल्ट का मुंह ताकते रह गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टक्कर का खेला जा रहा है मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने इस मैच में 20 ओवर के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं। टीम की ओर से फिल साल्ट 9 गेंदों में 16 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रनों की धीमी पारी खेली। वह इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ सके। अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने कई बड़े शॉट्स खेलने का प्रयास किया। लेकिन खराब टाइमिंग की वजह से वह बड़े शॉट्स खेलने में असफल रहे। इसके बाद जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 24 रन बनाकर आरसीबी की वापसी कराई। खबर लिखे जाने तक पंजाब 11 ओवर में 88/3 रन बना चुकी है।