Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

TNPL 2025: आउट होने के बाद तमतमाए आर अश्विन, आउट होने के बाद अंपायर पर निकाला गुस्सा

TNPL 2025: अंपायर ने रविचंद्रन अश्विन को आउट करार दिया। जिसके बाद अश्विन अपने नाम को रोक नहीं सके और मैदान पर ही अंपायर के ऊपर बुरी तरह से भड़क गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

R Ashwin

TNPL 2025: पूर्व भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन मैदान पर पूरी ताकत लगाकर खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि इस बीच कई बार को अपना आपा भी खो बैठते हैं। ऐसा ही एक नजारा तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में देखने को मिली। जब अंपायर ने रविचंद्रन अश्विन को आउट करार दिया। जिसके बाद अश्विन अपने नाम को रोक नहीं सके और मैदान पर ही अंपायर के ऊपर बुरी तरह से भड़क गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आर अश्विन को अंपायर पर आया गुस्सा  

डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को आईड्रीम तिरुप्पुर तमिज़हंस के खिलाफ मुकाबले में अंपायर पर बड़ा गुस्सा आया। अश्विन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो वाइड कॉल के लिए अश्विन ने अपने दोनों डीआरएस गंवा दिए। जिसके बाद आईड्रीम तिरुप्पुर तमिज़हंस के कप्तान आर साई किशोर की गेंद अश्विन के पैड पर लगी तो अपील हुई। महिला अंपायर ने अश्विन को आउट करार दिया। आर अश्विन को का मानना था कि गेंद लेग स्टंप से बाहर पिच हुई है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन मैदान पर ही अंपायर से भिड़ गए। लंबे समय तक बहस करने के बाद अश्विन ने अपना बल्ला पैड पर मारा और पवेलियन की ओर चले गए।

---विज्ञापन---

बुरी तरह से हारी आर अश्विन की टीम 

कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मुकाबले में 18 रनों की पारी खेली। वहीं उनका साथ देते हुए शिवम सिंह ने भी 30 रन बनाए। अंत में आके जयंत ने 18 रन जोड़े। इसके अलावा कोई और बल्ले दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। जिसके कारण ही उनकी टीम सिर्फ 93 रनों पर ही सिमट गई। वहीं आर साई किशोर की टीम ने 9 विकेट से मुकाबला सिर्फ 11.5 ओवर में ही जीत लिया। तुषार रहेजा ने नाबाद 65 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में हार के बाद अश्विन की टीम का रन रेट भी खराब हो गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, स्टार खिलाड़ी ने दोनों पारियों में बल्ले से की रनों की बारिश


Topics:

---विज्ञापन---