TNPL 2025: तमिलनाडू प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस और एसकेएम सेलम स्पार्टन्स की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में एक समय तिरुप्पुर की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन एक ही ओवर में पूरे मैच का रुख बदल गया और तिरुप्पुर जीता हुआ मैच हार गई। इस मैच को सेलम स्पार्टन्स ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था। इस मैच में तिरुप्पुर के गेंदबाज एसाकिमुथु ए ने अपनी टीम को जीता हुआ मैच हरवा दिया, अपने इस ओवर को खुद ये गेंदबाज कभी नहीं भूल पाएगा।
एसाकिमुथु ने 1 गेंद पर खर्च किए 8 रन
इस मैच में 18वें ओवर तक तिरुप्पुर तमिजहंस की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही थी। इसके बाद तिरुप्पुर तमिजहंस के कप्तान साई किशोर ने 19वां ओवर एसाकिमुथु को सौंपा। इस ओवर में एसाकिमुथु ने 25 रन खर्च किए थे। ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर एसाकिमुथु ने 17 रन खर्च किए थे। इसके बाद उन्होंने लगातार 4 नो बॉल डाली और सेलम स्पार्टन्स ने उन पर 8 रन बनाए, एसाकिमुथु का ये ओवर काफी लंबा और मंहगा रहा था जो टीम की हार का कारण बना।
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तिरुप्पुर तमिजहंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे। तिरुप्पुर तमिजहंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तुषार रहेजा ने 28 गेंदों पर सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौराव तुषार ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इसके अलावा अमित और पारदोष पॉल ने 25-25 रन की पारी खेली थी।
178 रन के लक्ष्य को सेलम स्पार्टन्स ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। सेलम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नीधिश राजागोपाल ने 44 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे। 18वें ओवर तक सेलम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन था और आखिरी के 2 ओवर में टीम को 31 रन की दरकार थे, जिसमें से 25 रन अकेले 19वें ओवर में एसाकिमुथु ने खर्च कर दिए थे।
ये भी पढ़ें:- एडेन मार्करम के WTC फाइनल में शतक के बाद विराट का 7 साल पुराना ट्वीट वायरल, देखें पोस्ट