TrendingIran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी, टीम को मिला नया कप्तान

India vs New Zealand Test: भारत के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने अपनी टेस्ट टीम का कप्तान बदल दिया है। हाल ही में कीवी टीम को श्रीलंका के हाथों टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Oct 2, 2024 07:08
Share :
tim southee

India vs New Zealand Test: हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। जिसको टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर कीवी टीम भारत का दौरा करेगी। वहीं इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को झटका लगा है। न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउदी ने कप्तानी पद छोड़ दिया है। जिसके बाद टॉम लैथम को टेस्ट टीम का नया कप्तान चुना गया है।

सीरीज से मिली हार के बाद लिया फैसला

बीते कुछ दिनों पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें कीवी टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसके चलते भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टिम साउदी ने ये बड़ा फैसला किया है। दरअसल कप्तानी के दबाव के चलते साउदी के प्रदर्शन पर भी असर पड़ रहा था। कप्तानी छोड़कर साउदी अपने प्रदर्शन पर फोकस करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्‍तान क्रिकेट में मची खलबली, बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, सोशल मीडिया पर बताई वजह

टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ते हुए साउदी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को प्राथमिकता देने की कोशिश की है और मेरा मानना है कि यह फैसला टीम के लिए सबसे अच्छा है।

भारत के साथ खेलनी है टेस्ट सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर तक पुणे और तीसरा मैच 1 नवंबर से 5 नवंबर तक मुंबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की तरफ मजूबती से कदम बढ़ाना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कौन है सपोर्ट स्टाफ का मेंबर? जिसे रोहित शर्मा ने जीत के बाद थमाई ट्रॉफी

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Oct 02, 2024 06:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version