Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2026 से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज की हुई KKR में एंट्री, शाहरुख खान की टीम में संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

Tim Southee: आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने बड़ा ऐलान किया है. टीम ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टिम साउथी को अपने दल का हिस्सा बनाया है. वह आगामी सीजन से पहले टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे. इससे पहले केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को सहायक कोच नियुक्त किया था.

Tim Southee: आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. टीम ने 14 नवंबर को एक बड़ा फैसला किया और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी को आगामी सीजन के लिए अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया. साउथी से पहले केकेआर ने शेन वॉटसन को अपना सहायक कोच नियुक्त किया था.

सीईओ ने जताई खुशी

केकेआर के सीईओ वेंकी मसूर ने खुशी जाहिर की है और कहा कि हम साउथी का स्वागत करते हैं. इस बार कोचिंग के रूप में टिम साउथी का केकेआर परिवार में वापसी पर बेहद खुशी है. उन्होंने टिम का विशाल अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता हमारी गेंदबाजी इकाई को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. बता दें कि वह केकेआर के लिए बतौर खिलाड़ी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Roman Reigns और John Cena के फैंस के लिए आई बुरी खबर, WWE Survivor Series 2025 में नहीं दिखेगा जलवा!

---विज्ञापन---

साउथी ने भी केकेआर में वापसी करने पर खुशी जाहिर की उन्होंने आगे कहा कि यह कदम तीन बार की चैंपियन टीम के साथ उनके जुड़ाव का स्वाभाविक विस्तार है. केकेआर मुझे हमेशा घर जैसा लगा है, और इस नई भूमिका में वापसी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस फ्रेंचाइज़ी की संस्कृति अद्भुत है, फैंस जुनूनी हैं और खिलाड़ियों का एक बेहतरीन समूह है. मैं गेंदबाजों के साथ मिलकर काम करने और टीम को आईपीएल 2026 में सफलता दिलाने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं. साउथी अपने आईपीएल करियर में 54 मैच में 47 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें:- 4 भारतीय रेसलर जिनका WWE में अब वापसी कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!

साउथी का शानदार सफर

36 साल के साउथी ने बतौर खिलाड़ी अपने करियर के दौरान 2021, 2022 और 2023 में केकेआर की ओर से खेला था. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 700 से अधिक विकेट और 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने 2019 वनडे विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड की जीत और 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.


Topics:

---विज्ञापन---