Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

इंग्लैंड में चला तिलक वर्मा का बल्ला, 15 बाउंड्री के साथ ठोक डाला दूसरा शतक

काउंटी चैंपियनशिप 2025 में तिलक वर्मा कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हैम्पशायर और नॉटिंघमशर के बीच खेले जा रहे मैच में तिलक ने 15 बाउंड्री के साथ शानदार शतक लगाया। ये उनका इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक है।

Tilak Verma
Tilak Verma Century: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप भी खेली जा रही है। जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा गया, तिलक वर्मा भी पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं और उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में एक और शतक देखने मिला। काउंटी चैंपियनशिप में तिलक वर्मा कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में ये भारतीय खिलाड़ी हैम्पशायर की तरफ से खेल रहा है।

तिलक वर्मा ने जड़ा दूसरा शतक

काउंटी चैंपियनशिप 2025 में तिलक वर्मा हैम्पशायर के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, नॉटिंघमशर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए तिलक ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक लगाया। हैम्पशायर और नॉटिंघमशर के बीच खेले गए मैच में तिलक वर्मा ने 112 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हैम्पशायर ने 6 विकेट खोकर 367 रन बनाए। तिलक की पारी की बदौलत हैम्पशायर की मैच में वापसी हुई। फिलहाल हैम्पशायर 211 रन पीछे है।

ब्राउन और फेलिक्स ऑर्गन के साथ की अच्छी साझेदारी

तीसरे दिन तिलक वर्मा ने ब्राउन और फेलिक्स ऑर्गन के साथ अच्छी साझेदारी करके टीम की मैच में वापसी करवाई। पहले तिसक और ब्राउन के बीच पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई और फिर तिलक और फेलिक्स के बीच छठे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई थी। इससे पहले तिलक ने डेब्यू मैच में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था। पहले ही मैच में तिलक ने एसेक्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 रन की पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: बेन स्टोक्स की ऋषभ पंत के खिलाफ ‘गंदी चाल’, ऐसे बनाया फ्रैक्चर पैर को निशाना


Topics:

---विज्ञापन---