TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs AUS PM XI: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में भरी हुंकार, फेल हुए रोहित-सिराज

IND vs AUS PM XI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। भारत की ओर से 5 खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा।

IND vs AUS PM XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के बीच 1 दिसंबर को पिंक बॉल से अभ्यास मैच खेला गया। बारिश के कारण दो दिवसीय टेस्ट मैच को 46 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी। भारत की ओर से 5 खिलाड़ियों ने हुंकार भरी। इन खिलाड़ियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन को 6 विकेट से रौंद दिया। जबकि कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज फेल हो गए।

इन 5 खिलाड़ियों ने किया शानादार प्रदर्शन

अभ्यास मैच में भारत की ओर से हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेकर कोहराम मचा दिया। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 46 ओवर से पहले ही ऑलआउट कर दिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने  भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने 59 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, जबकि केएल राहुल 44 गेंदों में 27 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। दोनों ने कमाल का इंटेट दिखाया। इससे पहले राहुल और जायसवाल की सलामी जोड़ी का कमाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में देखने को मिला था। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 201 रनों की साझेदारी की थी। वहीं शुभमन गिल ने भी शानदार कमबैक किया। गिल चोट की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। लेकिन अभ्यास मैच के जरिए गिल ने वापसी की और टीम इंडिया के लिए 62 गेंदों में 50 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। गिल ने इस दौरान 7 चौके जड़े थे। इसके अलावा नितीश रेड्डी ने भी 32 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली और भारत की लीड में अहम किरदार प्ले किया।

रोहित-सिराज का खराब प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन ने 43.2 ओवर में 240/10 रन बनाए थे। अपनी गेंदबाजी के दौरान सिराज ने खासा प्रभावित नहीं किया। सिराज ने 7 ओवर में 18 रन खर्च कर केवल 1 ही विकेट लिया। इसके बाद वह विकेट चटकाने के लिए जूझते रहे। वहीं रोहित शर्मा ने भी 11 गेंदों में 3 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। भारत ने 46 ओवर के बाद 257/5 रन बनाकर मैच में 17 रनों की बढ़त ले ली और दो दिवसीय टेस्ट मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। यह भी पढ़ें: पर्थ की हार नहीं पचा पा रहे कंगारू! कैनबरा में खुली पोल, बारिश में भीगने को मजबूर भारतीय खिलाड़ी
 


Topics:

---विज्ञापन---