TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

पहली बार IPL में भाग लेंगे ये 3 खिलाड़ी, एक तो जड़ चुका है लगातार 6 छक्के

IPL 2025: इस बार आईपीएल 2025 में युवा खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिलने वाला है। आईपीएल 2025 में 3 ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो पहली बार इस लीग का हिस्सा बनेंगे।

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को आयोजित कराया गया था। इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सबसे ज्यादा बोली लगी। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर 27 करोड़ रुपये में अपने नाम कर लिया। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिल सका। आईपीएल 2025 ऑक्शन में 3 ऐसे भी भारतीय युवा खिलाड़ी रहे जो पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बोली भी लगी है।

प्रियांश आर्य

प्रियांश आर्य दिल्ली के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख था। लेकिन ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने अपने नाम कर लिया। प्रियांश पर मुंबई के अलावा दिल्ली ने भी बोली लगाई थी। लेकिन अंत में पंजाब ने 3.80 करोड़ की बोली लगाकर इस युवा बल्लेबाज को अपने खेमे में शामिल कर लिया। प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में 600 से भी अधिक रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने इस दौरान 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के मारने का भी कीर्तिमान अपने नाम किया था। यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

वैभव सूर्यवंशी

लिस्ट में दूसरा नाम वैभव सूर्यवंशी का आता है। वह 13 साल के हैं और आईपीएल में सबसे कम उम्र के बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी पर दांव खेला है। वह भी पहली बार आईपीएल में भाग लेंगे। वैभव को रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में अपने नाम किया है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर महफिल लूटी थी।

मुशीर खान

अंडर 19 विश्व कप में 2024 में धमाल मचाने वाले मुशीर खान लगातार घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा रहे हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी ने ईरानी ट्रॉफी में शतकीय पारी खेली थी। मुशीर को पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया है। उन्हें 30 लाख में खरीदा गया है। अगर उन्हें पंजाब अंतिम एकादश में मौका देती है तो वह इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अंडर 19 विश्व कप में लगभग 60 की औसत के साथ 360 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक बनाए थे। यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में एक्सपर्ट्स ने इस टीम को दी सबसे कम रेटिंग, क्या है CSK-RCB का हाल?


Topics:

---विज्ञापन---