TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

नए अंदाज में दोबारा शुरू होगी चैंपियंस लीग टी20! ECB ने दिए वापसी के संकेत

चैंपियंस लीग टी 20 की दोबारा शुरू होने पर लगातार विचार किया जा रहा है और जल्द ही इसकी शुरुआत भी की जा सकती है. ECB ने इसे लेकर बड़े संकेत दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर

Champions League T20

आईपीएल 2025 हाल ही में खत्म हुआ है भारत की इस लीग पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. इस लीग के खत्म होने के बाद एक बार फिर से चैंपियंस लीग टी 20 के दोबारा शुरू होने के संकेत मिलने लगे हैं. आखिरी बार साल 2014 में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जो लोग नहीं समझ पा रहे हैं उनके लिए बता दें कि इस चैंपियंस लीग टी20 में दुनियाभर की क्लब टीमें हिस्सा लेती हैं और क्लब क्रिकेट के मजेदार मुकाबले देखने को मिलते हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसको दोबारा नए अंदाज में शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.

नए नाम के साथ होगी शुरुआत

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने कहा है कि टी20 क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत की जा सकती है. दुनियाभर में कई तरह की फ्रेंचाइजी लीग खेली जा रही हैं और बीते कुछ सालों में कई देशों ने नई लीग की शुरुआत भी की है. ऐसे में चैंपियंस लीग टी20 को नए नाम के साथ एक बार फिर से शुरू करने पर विचार लगातार किया जा रहा है. कई बोर्ड इसको लेकर बात कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

पिछले महीने आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने भी इसको लेकर कहा था कि “अगर विश्व स्तर पर क्रिकेट में इससे वैल्यू को जोड़ा जा सकता है तो पर जाहिर तौर पर हम इसे देख सकते हैंं”

---विज्ञापन---

क्यों बंद हुई थी चैंपियंस लीग टी20?

बीसीसीआई, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साल 2009 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई थी. इस लीग में भारत ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और अन्य देशों की घरेलू फ्रेंचाइजी टीमें खेलती थी. साल 2014 में 6 सीजन पूरा होने के साथ ही इस लीग को बंद कर दिया गया था जिसकी वजह दर्शकों का कम प्यार और ओवरलैपिंग शेड्यूल को बताया गया था. आपको बता दें कि 6 में 4 बार इस लीग में भारतीय टीमों ने बाजी बारी थी जिसमें सीएसके और मुंबई इंडियंस ने 2-2 बार खिताब पर कब्जा किया था.

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए आई गुड न्यूज, 4 साल बाद ये तूफानी गेंदबाज बढ़ाएगा टीम की ताकत


Topics:

---विज्ञापन---