IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीख को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार इसका आयोजन 24 और 25 नवंबर को रियाद में होने की संभावना है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन फ्रेंचाइजियों को अनौपचारिक रूप से इसके बारे में बता दिया गया है।
पिछले साल की नीलामी दुबई में हुई थी और अब इस साल भी इसके भारत के बाहर ही होने की उम्मीद है। पहले लंदन और सिंगापुर को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया था, लेकिन अब सऊदी अरब को प्राथमिकता दी गई है। बीसीसीआई का मानना है कि रियाद में मेगा ऑक्शन होना ब्रॉडकास्टिंग के लिहाज से भी सही रहेगा।
[poll id="16"]
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज
रियाद को चुने जाने की वजह
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारी रियाद को नीलामी स्थल को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि दुबई की तुलना में सऊदी अरब को ज्यादा महंगा माना जाता है, लेकिन बोर्ड का मानना है कि आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है, इसलिए इसका नई जगहों में एंट्री लेना और नए फैन बनाना जरूरी है।
ऑक्शन का फैंस को है बेसब्री से इंतजार
इस मेगा ऑक्शन को लेकर उत्सुकता सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों में भी है, जो बेसब्री से अपने भाग्य का इंतजार कर रहे है। कई खिलाड़ियों के लिए यह नीलामी उनकी जिंदगी बदल सकती है। फ्रेंचाइजी के लिए यह सिर्फ एक टीम बनाने के बारे में नहीं है, बल्कि एक आईपीएल ट्रॉफी तक पहुंचने का जरिया भी है। जैसे-जैसे नीलामी की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फ्रेंचाइजी की भी टेंशन बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: नए नियमों से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, पहले दिन बारिश बनी थी विलेन