TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम पर करोड़ों की बारिश, BCCI ने किया ऐलान

Team India: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम पर बीसीसीआई ने पैसों की बारिश की है।

BCCI Jay Shah
Team India: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम पर पैसों की बारिश हुई है, जहां बीसीसीआई ने टीम को इनाम के रूप में 58 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि दी है। यह पूरी राशि सभी खिलाड़ियों के बीच बांटी जाएगी। टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मजबूत न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था, जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया, 'कप्तान रोहित शर्मा के कुशल लीडरशिप में भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा एक भी मैच नहीं गंवाया। टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर छह विकेट की ठोस जीत के साथ की और फिर पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट की शानदार जीत हासिल की। ​​उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराने से पहले न्यूजीलैंड पर 44 रन की जीत के साथ अपनी लय जारी रखी।'

लगातार आईसीसी खिताब जीतना खास है- रोजर बिन्नी

टीम इंडिया के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, 'लगातार आईसीसी खिताब जीतना खास है और यह प्राइज मनी ग्लोबल लेवल पर टीम इंडिया के समर्पण को मान्यता देती है। नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत की मान्यता है। यह आईसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट ढांचे को उजागर करती है।' यह भी पढ़ें: IPL 2025: गेंदबाजों की नहीं खैर! इन 3 टीमों के पास है सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी

यह जीत कई सालों की कड़ी मेहनत- BCCI सचिव

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, 'बीसीसीआई को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को यह सम्मान देकर गर्व है। वर्ल्ड क्रिकेट में उनका दबदबा सालों की कड़ी मेहनत और रणनीति का नतीजा है। इस जीत ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत की टॉप रैंकिंग को सही साबित किया है और हमें यकीन है कि टीम आने वाले सालों में भी बेहतर प्रदर्शन करती रहेगी। खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए समर्पण और प्रतिबद्धता ने एक नया मानदंड स्थापित किया है और हमें भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट ग्लोबल लेवल पर अपना स्तर हमेशा ऊंचा रखेगी।'

खिताब जीतने पर टीम इंडिया को मिले थे 20 करोड़ रुपये

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए मेन इन ब्लू को लगभग 20 करोड़ रुपये की आधिकारिक इनामी राशि मिली थी, जबकि उपविजेता न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर ( लगभग 9.72 करोड़ रुपये) मिले थे। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह भारत की तीसरी खिताबी जीत है और उसने एक साल से भी कम समय में दूसरी बार किसी आईसीसी खिताब पर कब्जा जमाया है। यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, संजू सैमसन बाहर, ये खिलाड़ी बना कप्तान    


Topics:

---विज्ञापन---