TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

BCCI ने टीम इंडिया को सौपा 125 करोड़ रुपये का चेक, कोहली ने बुमराह को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Team India: वानखेड़े के मैदान पर बीसीसीआई ने टी 20 वर्ल्ड कप जीतकर आए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान जय शाह ने खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए का चेक दिया। भारत ने 17 साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।

Team India: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर वापस लौट स्वदेश आई है। इस दौरान टीम इंडिया का सम्मान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया गया। बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए का इनाम दिया गया। इसके लिए पूरी टीम इंडिया को स्टेज पर बुलाया गया। सम्मान लेने के बाद खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ मैदान में विक्ट्री लैप की। कोहली ने की बुमराह की तारीफ फाइनल में जीत को लेकर टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने कहा, 'वो अपनी लाइफ में कभी भी इस पल को नहीं भूल पाएंगे।' उन्होंने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, 'भारत की जीत में उनका योगदान सबसे ज्यादा अहम था। उन्होंने आखिरी 5 ओवर में जो दो ओवर डाले थे, वो काफी ज्यादा अहम थे।'   विराट कोहली ने आगे कहा, देश के लिए जसप्रीत बुमराह एक तोहफे की तरह हैं। उनके जैसे गेंदबाज जनरेशन में एक ही बार आते हैं। वो इस दुनिया के 8वें अजूबे हैं। वहीं, बुमराह ने कहा, 'मैं कभी किसी मैच के बाद रोटा नहीं हूं लेकिन फाइनल मैच के बाद मैं भी खुद पर काबू नहीं कर पाया।' रोहित शर्मा ने हार्दिक को लेकर कही ये बात टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'ये ट्रॉफी देश के लिए है। देश के लिए कोई भी ट्रॉफी जीतना खास रहता है।' हार्दिक को लेकर उन्होंने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप जीतने में हार्दिक पांड्या ने एक अहम योगदान दिया है।'   बता दें कि इससे पहले 3 लाख से ज्यादा इंडियन फैंस मरीन ड्राइव पर टीम का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। बारिश के बाद फैंस के उत्साह में कोई भी कमी नहीं आई थी। यहां पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी। ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: रिंकू सिंह कहां हैं, कब पहुंचेंगे जिम्बाब्वे? सामने आया ये अपडेट ये भी पढ़ें:- इंडियन क्रिकेट फैंस को मिला बड़ा तोहफा, यहां पर फ्री में लाइव देखेंगे टीम इंडिया का रोड शो


Topics:

---विज्ञापन---