IND vs NZ Final: अगर आप भी भारतीय क्रिकेट के फैन हैं, तो जश्न की तैयारी कीजिए। 9 मार्च की शाम को नाचने-गाने की व्यवस्था कीजिए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का चैंपियन बनना तय है। यह बात हम यूं ही हवा में नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसके पीछे की खास वजह है। टीम इंडिया का एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो फाइनल में चैंपियन बनने की ओर इशारा कर रहा है। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है। भारतीय टीम ने अभी तक खेले चारों मैचों में जीत का स्वाद चखा है। बल्लेबाजी में किंग कोहली बेमिसाल फॉर्म में दिखाई दिए हैं, तो श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल भी फुल फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में शमी अपनी पुरानी लय हासिल कर चुके हैं, जबकि भारतीय स्पिनर्स ने भी विपक्षी बल्लेबाजों को जमकर नाच नचाया है।
टीम इंडिया की जीत की है गारंटी
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दुबई के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद दमदार रहा है। रोहित की सेना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तो अजेय रही है, इसके साथ ही इस ग्राउंड पर भी टीम इंडिया ने आजतक कोई भी वनडे मैच में हार का मुंह नहीं देखा है। साल 2018 में दुबई में खेले गए एशिया कप में भी भारतीय टीम बिना कोई मैच गंवाए चैंपियन बनी थी। अब अगर इस आंकड़े पर यकीन किया जाए, तो 9 मार्च को दुबई में भारतीय टीम का तीसरी बार चैंपियन बनना तय है। हालांकि, फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से पार पाना रोहित की पलटन के लिए इतना आसान नहीं होगा।
जबरदस्त फॉर्म में टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए सबकुछ सही घटा है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ किया था। इसके बाद रोहित की सेना ने पाकिस्तान को चारों खाने चित करते हुए 6 विकेट से धूल चटाई थी। वहीं, ग्रुप स्टेज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को भी 44 रन से धो डाला था। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का आमना-सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जहां भारतीय टीम ने कंगारुओं को 4 विकेट से पटखनी दी। विराट कोहली टूर्नामेंट में अब तक कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं। किंग कोहली ने चार मैचों में 72 की औसत से 217 रन ठोके हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी 48 की एवरेज से 195 रन बनाए हैं। बॉलिंग में मोहम्मद शमी 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, तो वरुण चक्रवर्ती ने 2 मैचों में 7 विकेट निकाले हैं।