TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

खो-खो विश्व कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Kho Kho World Cup 2025: आगामी खो-खो विश्व कप की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। ये इवेंट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा।

Kho Kho World Cup 2025: आगामी खो-खो विश्व कप 2025 के लिए भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) और अंतर्राष्ट्रीय खो-खो महासंघ (आईकेकेएफ) ने भारतीय पुरुष टीम और महिला टीमों का ऐलान कर दिया है। खो-खो विश्व कप 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा। इस इवेंट के पहले संस्करण में 20 पुरुष टीमें और 19 महिला टीमें हिस्से ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 23 देश भारत आ रहे हैं।

प्रतीक वायकर बने मेंस टीम के कप्तान

मेंस टीम की कप्तानी प्रतीक वायकर करेंगे। उन्होंने भारत के लिए 2016 में डेब्यू किया था। उन्होंने आठ साल की उम्र में खो-खो खेलना शुरू किया था। वो खो-खो लीग में तेलुगु योद्धा की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी में महाराष्ट्र ने 56वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था।   वहीं, विमेंस टीम की कप्तानी प्रियंका इंगले को मिली है। 15 सालों में 23 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद टीम का मुख्य हिस्सा रही हैं। वो उनकी उपलब्धियों में इला पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ सब-जूनियर खिलाड़ी), रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार (2022 सीनियर नेशनल) और चौथी एशियाई खो-खो चैंपियनशिप 2022-23 में स्वर्ण पदक शामिल हैं अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और महासचिव एमएस त्यागी के नेतृत्व में केकेएफआई चयन समिति ने पुरुष और महिला टीमों के लिए अंतिम 15 के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षण शिविर में कोचिंग स्टाफ के 60 पुरुष और 60 महिला खिलाड़ी शामिल थे। पुरुष टीम: प्रतीक वाईकर (कप्तान), प्रबानी सबर, मेहुल, सचिन भार्गो, सुयश गरगते, रामजी कश्यप, शिवा पोथिर रेड्डी, आदित्य गणपुले, गौतम एमके, निखिल बी, आकाश कुमार, सुब्रमणि वी।, सुमन बर्मन, अनिकेत पोटे, एस। रोकेसन सिंह स्टैंडबाय: अक्षय बांगरे, राजवर्धन शंकर पाटिल, विश्वनाथ जानकीराम। महिला टीम: प्रियंका इंगले (कप्तान), अश्विनी शिंदे, रेशमा राठौर, भीलर देवजीभाई, निर्मला भाटी, नीता देवी, चैथ्रा आर।, सुभाश्री सिंग, मगई माझी, अंशु कुमारी, वैष्णवी बजरंग, नसरीन शेख, मीनू, मोनिका, नाजिया बीबी स्टैंडबाय: संपदा मोरे, रितिका सिलोरिया, प्रियंका भोपी।


Topics:

---विज्ञापन---