T20 World Cup 2024:आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के दो बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। जी हां हम बात कर रहे हैं सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की। इन दोनों बल्लेबाजों नें मैच में काफी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। जिसके चलते सीएसके ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया।
खासकर जिस तरह से शिवम दुबे ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया उसके बाद उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठने लगी है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने शिवम दुबे को लेकर अब मुख्य चयनकर्ता से उनको टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर दी है।
'टी20 विश्व कप में शामिल करो'
शिवम दुबे ने लखनऊ के खिलाफ काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस मैच में शिवम ने महज 27 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में दुबे ने 2 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना ने शिवम दुबे को लेकर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता से एक खास मांग की है। सुरेश रैना ने ट्वीट करके लिखा शिवम दुबे के लिए विश्व कप लोडिंग, अजीत अगरकर भाई सेलेक्ट कोर प्लीज। रैना के इस ट्वीट पर फैंस भी तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।