सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उरूज जावेद नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो का कैप्शन है "बेशर्मों ने अपनी भाभी को ही रुला दिया" ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय फैंस मजे लेते भी नजर आ रहे हैं। भारतीय फैंस लिख रहे हैं कि पाकिस्तानी फैंस का रोना जायज है। टीम की घटिया गेंदबाजी से उसे यूएसए जैसी टीम ने रौंद डाला है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये महिला कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ी उस्मान कादिर की पत्नी हैं। उस्मान कादिर आस्ट्रेलिया में रहते हैं और पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं। उस्मान कादिर पाकिस्तान के लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे हैं। उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए 2020 से 2023 के बीच 1 वनडे और 25 टी20 मैच खेला है। टी20 में उन्होंने 31 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट भी 8 से कम रहा है। वहीं, वनडे मैच में वह केवल एक ही विकेट ले सके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आप भी देखें -