TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लाइव प्रसारण पर आया बड़ा अपडेट, ICC-JioStar में बना रहेगा रिश्ता?

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और जियोस्टार के बीच डील टूटने की खबरें सामने आई थीं, जिसने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी. हालांकि, अब ICC और जियोस्टार ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके डील टूटने की खबरों को खारिज कर दिया है. बयान में साफ कहा गया है कि यह डील 2027 तक जारी रहेगी.

ICC T20 World Cup 2026

ICC T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज होने में अब 2 महीने से भी कम का वक्त बचा है. वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और जियोस्टार के बीच डील टूटने की खबरें सामने आई थीं, जिसने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी. लेकिन अब आईसीसी ने क्रिकेट फैंस को राहत की खबर दी है.

आईसीसी और जियोस्टार ने खुद डील टूटने की अफवाहों को खारिज कर दिया है. ICC और जियोस्टार ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर साफ कहा कि उनकी 3 बिलियन डॉलर की डील बिल्कुल ठीक है और 2027 तक ऐसे ही जारी रहेगी.

---विज्ञापन---

ICC ने अफवाहों पर लगाया ब्रेक

हाल ही में इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जियोस्टार ने ICC के साथ अपनी ब्रॉडकास्टिंग डील को बीच में ही तोड़ने का मन बना लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, डील की भारी कीमत कंपनी के लिए भारी पड़ रही है और इससे उन्हें वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है. दरअसल, जियोस्टार ने 2024 से 2027 के लिए भारत में ICC इवेंट्स के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स करीब 27 हजार करोड़ रुपये में हासिल किए थे.

---विज्ञापन---

इसी वजह से कंपनी डील को समय से पहले तोड़ने की सोच रही है. हालांकि, अब ICC-JioStar ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, दोनों ने कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही थीं कि डील टूट गई है या जियोस्टार पीछे हट रहा है वो सब गलत है. जियोस्टार अब भी भारत में ICC का ऑफिशियल मीडिया राइट्स पार्टनर है.

ये भी पढ़ें- तूफानी शतक के बाद भी वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिल सकती टीम इंडिया में एंट्री? जानें क्या है ICC का नियम

ICC-JioStar ने जारी किया बयान

ICC और जियोस्टार ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को इन सारी अटकलों को खारिज कर करते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया है. इस बयान में ICC और JioStar ने कहा कि "जियोस्टार अपने कॉन्ट्रैक्ट की सभी शर्तों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों ही मिलकर भारतीय फैंस को आने वाले ICC टूर्नामेंट्स की बिना रुकावट, खासकर टी20 वर्ल्ड कप की बेहतरीन कवरेज देने पर फोकस कर रहे हैं."

बयान में आगे दोनों ने साफ किया कि सभी इवेंट्स की तैयारियां पूरी तरह प्लान के अनुसार चल रही हैं और इसका किसी भी दर्शक, विज्ञापनदाता या इंडस्ट्री पार्टनर पर जरा भी असर नहीं पड़ रहा है. ICC और जियोस्टार लंबे समय के पार्टनर हैं और लगातार मिलकर यह सोचते रहते हैं कि कैसे इस साझेदारी से क्रिकेट को और आगे बढ़ाया जा सके.

ये भी पढ़ें- ‘शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को 2-3 मैच में आंकना…’ गुजरात टाइटंस के कोच ने आलोचकों को दिया करारा जवाब


Topics:

---विज्ञापन---