कोहली ने कहा देश की जीत
विराट कोहली ने फैंस का आभार जताया और कहा कि बुमराह की गेंदबाजी ने मैच पलट दिया। मैं और रोहित 15 साल से एक साथ हैं। ये पल बेहद खास है। हम देश के लिए ये वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे। आपका सपोर्ट हमेशा मिला है उसके लिए धन्यवाद। कोहली जब मंच पर पहुंचे तो स्टेडियम में कोहली-कोहली और चीकू-चीकू के नारे लगे। विराट ने कहा आज जो कुछ भी देखा उसे कभी भी नहीं भूल पाऊंगा।द्रविड़ बोले टीम नहीं परिवार है
वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियन टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये टीम नहीं बल्कि मेरा परिवार है। राहुल द्रविड़ ने इस दौरान कहा कि मेरी जिंदगी का सबसे खास फोन वही था जब रोहित शर्मा ने उन्हें कोच बने रहने के लिए किया था। इसे कभी नहीं भूल पाऊंगा।
रोहित बोले देश की है ट्रॉफी
वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची टीम इंडिया का बीसीसीआई सम्मान कर रही है। इस दौरान चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल छू लेने वाली बात कही, जिससे पूरा स्टेडियम शोरगुल हो उठा। रोहित शर्मा ने कहा कि ये ट्रॉफी पूरे देश की है। जिन्होंने भी मैच देखा उनका धन्यवाद। रोहित ने हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर की तारीफ की। सूर्यकुमार यादव के कैच और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की सराहना की। रोहित ने कहा कि बहुत खुश और सुकून सा महसूस हो रहा है। हमारी 3-4 सालों की मेहनत रंग ले आई है।