TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

क्या अगले T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी 24 टीमें? ICC ने कर दिया साफ

T20 World Cup 2024 में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच खेला गया। भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के अगले संस्करण की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। इस संस्करण में 20 टीम हिस्सा लेगी या 24, इसपर ICC ने स्थिति साफ कर दी है।

Edited By : mashahid abbas | Updated: Jul 1, 2024 13:05
Share :
T20 World Cup

T20 World Cup 2024 का समापन हो चुका है। इस सीजन का खिताब भारत ने जीता है। जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा और उपविजेता बना। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। ये पहली बार था कि 20 टीमों को टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री दी गई थी।

ICC ने इसकी घोषणा करते समय कहा था कि उनकी योजना है कि ज्यादा से ज्यादा देशों तक क्रिकेट पहुंचे, ताकि ये खेल और भी लोकप्रिय हो। इस बीच ये चर्चा तेजी के साथ शुरू हुई कि अगले टी20 वर्ल्ड कप में 20 के बजाय 24 टीमों को इस टूर्नामेंट में एंट्री दी जाएगी। इस चर्चा पर अब ICC ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कहां होगा अगला संस्करण

T20 वर्ल्ड कप का अगला संस्करण 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। चर्चा चल रही थी कि फुटबॉल विश्व कप-2026 में जिस तरह 48 टीमों को एंट्री दी गई है उसी तरह ICC भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 24 टीमों को एंट्री देगा। जिस तरह 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों के 4 ग्रुप बनाए गए थे। वैसे ही अगले वर्ल्ड कप में 6-6 टीमों के 4 ग्रुप बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें – ICC की वर्ल्ड कप टीम में 1 या 2 नहीं 6 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, देखें पूरी टीम

ICC ने साफ की स्थिति

आईसीसी के अधिकारियों ने इस चर्चा पर लगाम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि भारत और श्रीलंका में 2026 में प्रस्तावित आगामी संस्करण में 20 टीम ही हिस्सा लेगी। इसके आगे के संस्करणों में क्या होगा, फिलहाल इस पर कोई भी चर्चा नहीं की गई है। 2026 के बाद टूर्नामेंट का अगला संस्करण 2028 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रस्तावित है। इसके बाद 2030 में यूके, स्कॉटलैंड और आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे।

ये भी पढ़ें – T20 World Cup ट्रॉफी लेकर कब लौटेगी भारतीय टीम? जानें क्या है तैयारी

T20 World Cup 2026 में शामिल होने वाली टीमें

भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में दोनों ही टीमों को बतौर मेजबान एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 ग्रुप तक पहुंचने वाली टीमों को भी डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और USA की टीम शामिल होगी। वहीं, टी20 क्रिकेट की इंटरनेशन रैंकिंग के माध्यम से 3 टीमों को एंट्री मिलेगी, जिसमें फिलहाल पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीम शामिल हैं। इन सबको मिलाकर कुल 12 टीम टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री करेंगी। वहीं, बची हुई 8 टीमों को क्वालिफाईंग राउंड से गुजरना होगा।

ये भी पढ़ें – RCB ने चुना टीम का नया मेंटर और बल्लेबाजी कोच, इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें – रोहित-विराट की जोड़ी का क्या होगा अगला प्लान, जय शाह ने कर दिया ऐलान!

ये भी पढ़ें – भारतीय टीम अब कहां खेलेगी क्रिकेट, कौन होगा टीम का कप्तान? देखें नई टीम

First published on: Jul 01, 2024 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version