T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज का सफर खत्म हो चुका है। टूर्नामेंट में अब सुपर-8 की जंग का आगाज हो गया है। सुपर-8 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और USA के बीच भिड़ंत होगी। इनमें अच्छा प्रदर्शन करने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सुपर-8 में पहुंचने वाली ये आठों टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। इस बीच क्रिकेट प्रशंसक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के कयास लगा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अपने कयास जाहिर किए हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की बढ़ी टेंशन, स्टार खिलाड़ी पर मंडराया बाहर होने का खतराये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर के 5 बड़े विवाद, लड़ाई-हाथापाई तक पहुंची नौबत
न्यूजीलैंड के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अपने कयास में इंग्लैंड की टीम को शामिल किया है। डैनी मॉरिसन के अनुसार सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम पहुंच सकती है। डैनी मॉरिसन ने सेमीफाइनल की दौड़ से साउथ अफ्रीका को बाहर बताया है। साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में USA को हराकर दमदार शुरुआत की है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है।