टी20 वर्ल्ड कप में कब-कब हुआ उलटफेर, कौन जीता और कौन हुआ शिकार?
T20 WC Team
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो बड़े उलटफेर हो चुके हैं। पहला उलटफेर यूएसए ने पाकिस्तान को हराकर किया है। वहीं, दूसरा बड़ा उलटफेर अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को रौंदकर किया है। ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप में कब-कब उलटफेर हुए हैं और सबसे अधिक बार किस टीम ने बड़ी टीमों को मात देकर इतिहास रचा है। आइये हम आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार कौन सी टीम ने उलटफेर करके बड़ी टीमों का खेल बिगाड़ा है।
यूएसए
यूएसए (अमेरिका) की टीम ने मौजूदा विश्व कप में इस फॉर्मेट की पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा है। मैच में यूएसए कहीं से भी पाकिस्तान से कमजोर नहीं दिखाई दिया और अंत तक की लड़ाई लड़ी। यूएसए को इस संघर्ष का इनाम सुपरओवर में मिला, जहां उसने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया।
अफगानिस्तान
पिछले कुछ ही वर्षों के भीतर अफगानिस्तान ने अपनी क्षमता का जबर्दरस्त प्रदर्शन करके क्रिकेट जगत में अपनी शानदार पहचान बनाई है। अफगानिस्तान ने भी मौजूदा संस्करण में न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीम को एकतरफा मुकाबले में 84 रन से हराकर अपने इरादों को जाहिर कर दिया है। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को रौंदकर सुपर-8 में जाने की राहें और आसान कर ली है।
आयरलैंड
वनडे विश्व कप में कई बार शानदार प्रदर्शन करने वाली आयरलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप-2022 में इंग्लैंड को 5 रन से हराया था। डकवर्थ लुइस नियम से इंग्लैंड की टीम को मिली इस हार को टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक माना जाता है।
हांगकांग
हांगकांग की टीम ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर उलटफेर किया था। इस मैच में हांगकांग के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 16.3 ओवर में 108 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया था। जवाब में हांगकांग के बल्लेबाजों ने भी अपना शानदार खेल दिखाया और 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 रन बना लिया।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है न्यूजीलैंड? समझें क्वालीफिकेशन का पूरा समीकरण
ये भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया से हुई भूल? जिस विस्फोटक को स्क्वाड में नहीं मिली जगह…उसने 26 गेंदों में शतक लगाया
नामीबिया
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में नामीबिया ने भी एक बड़ा उलटफेर करने का रिकॉर्ड बनाया है। नामीबिया ने 2022 के विश्व कप में इस फॉर्मेट की पूर्व चैंपियन श्रीलंका को रौंदकर इतिहास रचा था। नामीबिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11, जगह 1; खिलाड़ी 2
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अफगानिस्तान की फॉर्म ने बढ़ाई भारत की टेंशन, इस दिन हो सकता है IND vs AFG
जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे की टीम को उलटफेर करने में माहिर माना जाता है। वनडे विश्व कप में ये टीम 2 बार बड़े उलटफेर कर चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप में भी इस टीम ने 2 बार बड़ी टीमों को शिकस्त देकर इतिहास रचा है। टी20 विश्व कप के पहले ही संस्करण यानी की 2007 में इस टीम ने आस्ट्रेलिया जैसी टीम को 5 विकेट से हराकर कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मैच में आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 138 रन का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर बना लिया था। वहीं, इस टीम ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भी हराकर अपने इतिहास को दोहराया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी। रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 1 रन से ये मैच हार गई।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पाकिस्तान की हार पर Zomato ने लिए मजे, शेयर किया मजेदार पोस्ट
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: दोबारा चोटिल हुए रोहित…विराट को पिच ने दिया झटका, BCCI ने लिया एक्शन
नीदरलैंड
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक सबसे अधिक बार उलटफेर करने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम दर्ज है। नीदरलैंड ने 2009 के विश्व कप में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद 2014 के विश्व कप में नीदरलैंड ने फिर से इंग्लैंड की टीम को पटखनी दी। इस बार नीदरलैंड ने इंग्लैंड को 45 रन के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद नीदरलैंड ने अपना अगला शिकार साउथ अफ्रीका को बनाया। 2022 के विश्व कप में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
2022 में हुए सबसे ज्यादा उलटफेर
2022 के टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार उलटफेर हुआ। इस विश्व कप में नामीबिया ने श्रीलंका, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान, आयरलैंड ने इंग्लैंड और नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर धूल चटाई थी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: AFG की जीत से साफ हुआ सुपर-8 का समीकरण, इन 6 टीमों के नाम लगभग तय! 2 के लिए लड़ाई
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.