T20 World Cup 2024 SA vs SL Nassau Pitch: टी-20 वर्ल्ड कप के तहत भारतीय टीम न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में 5 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के बाद इसी मैदान पर भारतीय टीम दो और मैच खेलेगी। जबकि एक मैच लॉर्डहिल में होगा। नासाउ की पिच ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है।
सोमवार को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में पिच ने बल्लेबाजों को जोर का झटका दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 77 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के तेज और स्पिन दोनों ही गेंदबाजों को पिच से मदद मिली। श्रीलंका की टीम 19.1 ओवर ही खेल सकी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के भी दो बल्लेबाज 4.2 ओवर में पवेलियन लौट गए। टी-20 विश्व कप में इतनी स्लो पिच की किसी को भी उम्मीद नहीं थी। अब नासाउ की पिच पर कई सवाल उठ रहे हैं।
इरफान पठान ने उठाया सवाल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने नासाउ की पिच पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ये टी-20 क्रिकेट के लिए आइडल पिच नहीं है। वहीं फैंस ने भी सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि ऐसे ही मैच होते रहे तो टी-29 विश्व कप का पूरा रोमांच ही खत्म हो जाएगा।
ड्रॉप इन पिचों पर सवाल
आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच बनाई गई है। ये पिच ऑस्ट्रेलिया से बनकर आई थीं। जिन्हें मशीनों से इंस्टॉल किया गया है। ड्रॉप इन पिचों में काली मिट्टी की परत के ऊपर घास उगाई जाती है। ये स्टील के फ्रेम में बनने के कारण सख्त होती हैं। माना जाता है कि ये पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती हैं, लेकिन SL vs SA के इस मैच ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पिच पर असमान उछाल और स्लो होना बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। उन्हें गेंद को जज करने और उसे टाइम करने में मुश्किलें पैदा हो रही हैं।