T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में अब टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम अपने-अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून यानी आज आयरलैंड के साथ खेलने वाली है तो वहीं पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को करेगी। वहीं इस विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच एक जंग देखने को मिलने वाली है। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सा खिलाड़ी इसमें बाजी मारता है?
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की जंग
रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की जंग छिड़ी है। फिलहाल इस लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर मौजूद हैं, तो वहीं बाबर आजम दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 119 मुकाबले खेले हैं। जिसमें बाबर ने 4023 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर के बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर का हाई स्कोर 122 रनों का रहा है।