T20 World Cup 2024 Virat Kohli Role: भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। हर भारतीय क्रिकेट फैन की आंखें इससे नम हुई थीं। पर अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार है। 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होना है, इसके लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि भी कर दी है कि भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में झंडे गाढ़ेगा। अब इसके बाद चर्चा है कि रोहित शर्मा का तो रोल कंफर्म हो गया लेकिन विराट कोहली का अब क्या रोल होगा?
क्या बोले जय शाह?
विराट कोहली के रोल पर भी जय शाह ने बयान दिया है और उन्होंने कहा कि अभी उनके रोल पर चर्चा की जा रही है। वहीं विराट कोहली के टेस्ट सीरीज से ब्रेक लेने पर भी उन्होंने बोला कि विराट जैसा खिलाड़ी जबतक कोई बहुत ही जरूरी बात ना हो तब तक क्रिकेट से दूर नहीं रह सकता। अगर उन्होंने ब्रेक लिया है तो उसका बहुत ही बड़ा कारण होगा। उम्मीद है कि विराट कोहली जल्द वापस आएंगे।
हार्दिक पांड्या होंगे उपकप्तान
हार्दिक पांड्या जो शायद भले ही कप्तान बनने के सपने देखते रहते हैं लेकिन उनको टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तानी से ही संतोष करना पड़ेगा। विवादों के बीच हार्दिक भले ही मुंबई इंडियंस के कप्तान बन गए हैं। लेकिन नेशनल टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने वाली है। भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद लगातार हार्दिक ने कई टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। उनको टी20 का फ्यूचर कैप्टन भी माना जा रहा था लेकिन अब फिलहाल रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे।
क्या खत्म होगा 11 साल का इंतजार?
भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में जीता था। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से कई बार भारतीय टीम फाइनल, सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन कभी भी खिताब का सूखा नहीं खत्म हुआ। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल, वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हर जगह भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप में फैंस को उम्मीद है कि 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म होगा।