T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद फैंस को टी20 विश्व कप 2024 का धमाका देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट के बीच ही सभी टीमों का ऐलान हो सकता है। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। वहीं बीसीसीआई सेलेक्टर्स की भी नजरें आईपीएल 2024 पर टिकी हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। वहीं अब मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। ये खिलाड़ी अब अय्यर के लिए बड़ा खतरा बन गया है।
राजस्थान का खिलाड़ी अय्यर के लिए खतरा
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान की तरफ से रियान पराग ने कमाल की तूफानी पारी खेली। रियान पराग ने मुश्किल समय में आकर शानदार पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। मैच में रियान ने महज 45 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेली।
अपनी पारी के दौरान पराग ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। पिछले मैच में भी रियान ने काफी अच्छी पारी खेली थी। अब टी20 विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स रियान पराग पर दांव खेल सकते हैं। रियान मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर आगे भी पराग का आईपीएल 2024 में यही शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो जरूर रियान की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।