T20 World Cup 2024: आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए जहां कुछ टीमों का स्क्वाड सामने आ चुका है तो वहीं अभी कुछ टीमें बाकी है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों का स्क्वाड सामने आ चुका है। वहीं स्क्वाड जारी करने के बाद भी टीमें उसमें बदलाव कर सकती है। ऐसे में टीम इंडिया में बदलाव होने की संभावना है, जिसके बाद एक खिलाड़ी के पास विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का आखिरी मौका बचा है।
इस खिलाड़ी के पास मौका
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले फैंस को पूरी उम्मीद थी कि विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम इंडिया में जरूर मौका मिलेगा, लेकिन टीम का ऐलान होने के बाद फैंस हैरान रह गए। रिंकू 15 सदस्यीय टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकामयाब रहे। जिससे फैंस थोड़े निराश भी हैं।
आईपीएल 2024 में भले ही रिंकू का बल्ला अभी तक ज्यादा नहीं चल पाया हो लेकिन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर रिंकू ने टीम इंडिया में जगह बनाई थी। इसके साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में जब-जब रिंकू को मौका मिला है उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।