T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं। टूर्नामेंट के कुछ मैच न्यूयॉर्क और कुछ मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। वहीं विश्व कप से पहले अब टूर्नामेंट पर आतंकवादी हमले का खरता मंडराने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान से विश्व कप आयोजन को लेकर कैरेबियाई द्वीपों को आतंकी हमले की धमकी आई है।
आतंकी हमले की धमकी आने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने बताया जिन शहरों में विश्व कप के मैच खेले जाएंगे हम वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विश्व कप को लेकर कोई जोखिम नहीं है और हम हर तरह से योजनाएं बना रहे हैं। जिसपर लगातार निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप में भाग लेने वाले सभी देशों को आश्वासन दिलाया है कि सभी टीमों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
आईसीसी का रिएक्शन
हमले की खबरों के बीच आईसीसी का रिएक्शन भी सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि हम मेजबान देशों और उन शहरों के अधिकारियों के साथ काम करके हर चीज की निगरानी कर रहे हैं। किसी भी जोखिम को कम करने के लिए हमारे पास पर्याप्त योजनाएं है।
नाशिर पाकिस्तान के माध्यम से मिली धमकी
दरअसल विश्व कप 2024 में आतंकी हमले की धमकी प्रो-इस्लामिक स्टेट के प्रचारिक चैनल 'नाशिर पाकिस्तान' के माध्यम से मिली है। ये चैनल आतंकवादी संगठन का प्रचार करता है और इस तरह की धमकी भेजता है।