T20 World Cup 2024 Gautam Gambhir New Coach: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसको टीम इंडिया जीतकर विश्व कप का खिताब भी अपने नाम किया। राहुल द्रविड की कोचिंग में ये टीम इंडिया का आखिरी मैच था। अब टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलने वाला है। बीसीसीआई कभी भी हेड कोच के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर के नाम का ऐलान कर सकती है। वहीं विश्व कप फाइनल के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है।
गौतम गंभीर बनेंगे नए हेड कोच!
भारतीय टीम की जीत के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजन बिन्नी ने कहा कि गौतम गंभीर के पास काफी अनुभव है। अगर वे टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो ये भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात होगी। भारत को ऐसे कोच की जरूरत है जो काफी अनुभवी हो और जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेले हैं। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने नए हेड कोच ऑफिशियल रूप से ऐलान नहीं किया है। हालांकि बीसीसीआई गंभीर का इंटरव्यू ले चुकी है और गौतम गंभीर द्वारा रखी गई सभी शर्तों को भी बीसीसीआई ने मान लिया है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रवि शास्त्री ने जय शाह को दिया नया नाम, जीत के बाद शेयर किया खास पोस्ट