T20 World Cup 2024 Super 8 Qualification Scenario: टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कपमें बुधवार को यूएसए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में 111 रनों का पीछा किया। हालांकि टीम इंडिया को मुश्किल पिच पर 18.2 ओवर में जाकर जीत मिली। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने सुपर-8 का टिकट कटा लिया है। भारत की इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल और सुपर-8 का समीकरण भी बदल गया है। आइए जानते हैं कि भारत की इस जीत से सुपर-8 का समीकरण किस तरह बदल गया है।
यूएसए को जीतना होगा आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला
टीम इंडिया 3 मैचों में लगातार जीत दर्ज कर 6 अंक और +1.137 के नेट रन रेट के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप-A से भारतीय टीम सुपर-8 में जाएगी। हालांकि भारत का एक मुकाबला 15 जून को आयरलैंड से होगा, लेकिन ये मैच उस लिहाज से महत्वपूर्ण होगा कि टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहती है या फिर दूसरे पर। वहीं यूएसए की टीम अब 3 में से 2 में जीत दर्ज कर 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। उसके पास 4 पॉइंट और +0.127 का नेट रन रेट है। अब अगर यूएसए को सुपर-8 में क्वालीफाई करना है तो आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।
पाकिस्तान की टीम इस तरह कर सकती है क्वालीफाई
वहीं इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम की बल्ले-बल्ले हो गई है। पाकिस्तान की टीम भारत की जीत की दुआ कर रही थी। अब पाकिस्तान को सुपर-8 में क्वालीफाई करना है तो ये उम्मीद करनी होगी कि यूएसए आयरलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला हार जाए। इससे यूएसए के पास 4 अंक ही रह जाएंगे। फिर पाकिस्तान को 16 जून को आयरलैंड को अच्छे अंतर से हराना होगा। तब जाकर वह 4 पॉइंट और बेहतर रन रेट के साथ यूएसए को पछाड़ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन सकती है। अगर अगले मैच में यूएसए की जीत होती है तो पाकिस्तान का सपना टूट जाएगा और वह वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।