Pakistan Cricketrs Dinner 25 Dollar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम सोशल मीडिया पर अक्सर मजाक का केंद्र बन जाती है। टी20 विश्व कप को लेकर इन दिनों पाकिस्तानी टीम न्यूयॉर्क में मौजूद है। वहीं उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक प्राइवेट डिनर होस्ट किया। जिसमें फैंस महज 25 डॉलर में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिल सकते हैं। वहीं अब उनके इस डिनर को लेकर सोशल मीडिया पर पाक टीम का मजाक बन रहा है। पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर ने इस तरह के आयोजन में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के जाने पर आलोचना की है।
राशिद लतीफ ने की कड़ी आलोचना
इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राशिद पाकिस्तान टीम द्वारा 25 डॉलर में आयोजित किए गए डिनर पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लतीफ का कहना है कि टीम आधिकारिक डिनर करती है लेकिन ये निजी डिनर था। ऐसा कौन करता है, ये सही नहीं है। 25 डॉलर में लोग हमारे खिलाड़ियों से मिले, अगर कुछ गड़बड़ हो जाए तो। इससे टीम के खिलाड़ियों के फोकस और मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कोच राहुल की विदाई को लेकर रोहित शर्मा हुए भावुक, पुराने दिनों को किया याद
आगे राशिद लतीफ कहते हैं कि हमारे समय में 2 या 3 डिनर रखे जाते थे वो सब आधिकारिक डिनर होते थे। लेकिन अब खिलाड़ियों को थोड़ा सावधान रहना चाहिए, इस तरह से 25 डॉलर की रकम को उजागर नहीं करना चाहिए।