T20 World Cup 2024 Oman Team: टी20 विश्व कप का हिस्सा इस बार ओमान टीम भी है। पहली बार ओमान टीम टी20 विश्व कप खेल रही है। हालांकि विश्व कप में ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम को अभी तक दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे मैच में ओमान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच से पहले का ओमान टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
'Bado Badi' गाने पर डांस करते दिखे ओमान के खिलाड़ी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इंस्टाग्राम पर ओमान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ओमान के खिलाड़ी 'Bado Badi' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल 'Bado Badi' गाना इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी वायरल है यूजर्स इस गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं ऐसे में एक रील्स ओमान के खिलाड़ियों ने भी बनाई। जिसको आईसीसी ने शेयर किया।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर के साथ हुई अजीब घटना, Video हुआ वायरल