T20 World Cup 2024:टी20 विश्व कप 2024 को लेकर आए दिन टीमों का ऐलान हो रहा है। ज्यादातर टीमों का स्क्वाड सामने आ चुका है लेकिन अभी कुछ टीमों का बाकी है, जिसपर फैंस की नजरें बनी हुई हैं। वहीं इस फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि अमेरिका में आखिर पिच कैसी होगी। क्या यहां की पिचों पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी या फिर गेंदबाज अपनी गति और उछाल से बल्लेबाजों को परेशान करेंगे।
हालांकि अभी पिचों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इस बार विश्व की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं। जिसके चलते टूर्नामेंट के कुछ शुरुआती मैच न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे। न्यूयॉर्क के मैदान पर दर्शकों को खूब चौके-छक्के देखने को मिलने वाले हैं। बल्लेबाजी को ध्यान में रखकर पिचों को तैयार किया जा रहा है।
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे मैच
टी20 विश्व कप 2024 के शुरुआती मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिसको लेकर अब स्टेडियम में पिच तैयार की जा रही है। यहां पिचों को लेकर क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने बताया कि हम चाहते हैं कि पिच ऐसी हो जिस पर बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगा सके। हम उस हिसाब से ही इसका डिजाइन तैयार कर रहे हैं। उम्मीद है कि सभी को विश्व कप के दौरान यहां एक अच्छी पिच देखने को मिलेगी।