T20 World Cup 2024 का फाइनल मैच आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। इस मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन बनने की जंग होगी। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। भारत और साउथ अफ्रीका में कौन नया चैंपियन बनेगा? मैच से पहले ही इस सवाल पर कयासबाजियों का दौर शुरू हो चुका है।
भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि टीम की ओपनिंग जोड़ी शानदार शुरुआत दे, ताकि आगे के खिलाड़ी एक बड़ा स्कोर बनाने या लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाए। भारत के लिए परेशानी ये है कि टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला टूर्नामेंट में अब तक खामोश ही रहा है। इस बीच इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली की फॉर्म और मैच के नतीजे पर अपना अनुमान जाहिर किया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठा रहा ये खिलाड़ी, क्या आज Playing 11 में मिलेगा मौका?
कौन है ये दिग्गज खिलाड़ी
विराट कोहली की फॉर्म पर पूर्वानुमान लगाने वाला ये दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पूर्व गेंदबाज मोंटी पनेसर है। मोंटी पनेसर ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए विराट कोहली की फॉर्म पर अपना पूर्वानुमान लगाया और साथ में भारत की जीत की भविष्यवाणी की है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: 29 नहीं 30 जून को हो सकता है फाइनल, सामने आई बड़ी वजह
क्या बोले मोंटी पनेसर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने दावा किया है कि विराट कोहली बड़े मैच का खिलाड़ी है। फाइनल मैच में विराट कोहली का बल्ला चलेगा। विराट इस बड़े मैच में टीम इंडिया के लिए शतक जड़ेंगे और अपनी ओर उठ रहे तमाम सवालों का इस पारी से जवाब देंगे। वहीं, भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है। भारत जिस लय के साथ खेल रहा है वह चैंपियन बनेगा।