IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज सेंट लूसिया में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच काफी ज्यादा अहम है क्योंकि अगर उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो वो टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकते हैं। भारतीय फैंस इस मैच को अपने पुराने बदले के रूप में देख रहे हैं।
टीम इंडिया की नजर बदला लेने पर
भरत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी खेला गया था। जहां भारत को अपने देश के फैंस के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच की हार आज भी फैंस को निराश करती है। इसके अलावा प्लेयर्स भी इस हार के गम को नहीं बुला पाए हैं। हालांकि अब टीम इंडिया के पास इस हार का बदला लेने का मौका है।
फैंस उठा रहे है यही मांग
इस मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस भी सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने की मांग कर रह हैं। वो सोशल मीडिया पर कई फनी मीम शेयर कर रहे हैं।
ऑस्ट्रलिया की टीम कर सकती है बदलाव
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया आज के मैच में मिचेल स्टार्स को वापस ला सकती है। उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी भी मजबूत होगी। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया था। इसका असर मैच के रिजल्ट पर भी पड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। स्टार्क के होने से ऑस्ट्रेलिया रोहित और विराट की कमजोरी का फायदा उठा सकता है।
दोनों देशों की टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम जंपा।
ये भी पढ़ें: Video: ऑस्ट्रेलिया को हराकर सूद समेत बदला लेगा भारत? देखें समीकरण ये भी पढ़ें: Video: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों हारे तो कौन खेलेगा सेमीफाइनल? समझें समीकरणये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग-11 में क्या होगा बदलाव? कैसे हैं दोनों टीमों के रिकॉर्ड