T20 World Cup 2024 की रोमांचक जंग जारी है। अब तक 2 टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत 4 टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जोर लगा रही हैं। टूर्नामेंट की इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज मेजबानी कर रहे हैं। दोनों मेजबान टीम सुपर-8 से बाहर हो चुकी हैं। इस बीच एक दिलचस्प आंकड़े से आपको रूबरू कराते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के अब तक कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, लेकिन इसमें एक भी बार मेजबान टीम चैंपियन नहीं बन पाई हैं। भारत ने भी इस टूर्नामेंट की 2016 में मेजबानी की थी, लेकिन वह भी खिताब जीतने में नाकाम रही थी। आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किस देश में हुआ और वहां का खिताब किसने जीता?
टी20 वर्ल्ड कप 2009 का आयोजन इंग्लैंड में हुआ। इस वर्ल्ड का खिताब पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराया था।
T20 World Cup 2010
टी20 वर्ल्ड कप 2010 का आयोजन वेस्टइंडीज में हुआ। इस संस्करण का खिताब इंग्लैंड ने जीता। इंग्लैंड ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर पहली बार कोई आईसीसी का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
T20 World Cup 2012
2012 की टी20 वर्ल्ड कप श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया। इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज चैंपियन बना था। वेस्टइंडीज ने खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को हराया था। इससे पहले श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
2016 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। इस संस्करण का खिताब वेस्टइंडीज ने जीता था। वेस्टइंडीज ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। इससे पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को और इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया था।
T20 World Cup 2021
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन UAE और ओमान की संयुक्त मेजबानी में हुआ। इस संस्करण का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदकर ये खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
T20 World Cup 2022
टी20 वर्ल्ड 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ। इस संस्करण का खिताब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।