T20 WC 2024: जोस बटलर ने रचा इतिहास, मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर बने नंबर-1
Jos Buttler
T20 World Cup 2024 ENG vs WI: टी20 विश्व कप में आज इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला गया। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने सुपर-8 में धमाकेदार शुरुआत की है। इस मैच को जीतने के साथ ही अब इंग्लैंड की टीम सुपर-8 के ग्रुप 2 में पहले स्थान पर आ गई है। मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। इसके साथ ही बटलर ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी पीछे छोड़ दिया है।
बटलर के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जोस बटलर ने 22 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। अपनी इस छोटी पारी में बटलर ने 2 चौके लगाए। इसके साथ ही अब बटलर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। बटलर के नाम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2967 रन दर्ज हो गए हैं। बटलर अब मोहम्मद रिजवान से आगे निकल गए हैं।
1. जोस बटलर- 2967 रन*
2. मोहम्मद रिजवान- 2952 रन*
3. क्विंटन डी कॉक- 2450 रन*
4. मोहम्मद शहजाद- 2030 रन
5. एमएस धोनी- 1617 रन
ये भी पढ़ें:- ENG vs WI: सुपर-8 में इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता मैच
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे और इंग्लैंड के सामने जीत लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके बाद इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 17.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 87 रनों की नाबाद पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के चलते साल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: अफगानिस्तान के ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं चुनौती, रहना होगा सावधान
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.