T20 World Cup 2024 Team India Squad:टी20 विश्व कप 2024 को लेकर फैंस की नजरे सभी टीमों के स्क्वाड पर टिकी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। उससे पहले दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर विश्व कप के लिए अपनी-अपनी बेस्ट 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर रहे हैं। वहीं अब इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने भी अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है। ब्रायन लारा ने अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम से हार्दिक पांड्या से लेकर शुभमन गिल और रिंकू सिंह को बाहर रखा है।
स्टार स्पोर्ट्स पर ब्रायन लारा ने बताई टीम
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड बताया है। स्टार स्पोर्ट्स पर जिसका पोस्टर भी शेयर किया गया है। अपनी टीम में लारा ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है। अपनी टीम में लारा ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया है।
एक अनकैप्ड खिलाड़ी को भी दिया मौका
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कमाल की गेंदबाजी करने वाले युवा इनकैप्ड खिलाड़ी मयंक यादव को भी ब्रायन लारा ने अपनी भारतीय टीम में शामिल किया है। मयंक ने अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से आईपीएल में काफी इंप्रेस किया है।
इस सीजन मयंक ने सबसे तेज गति की गेंद भी डाली है। हालांकि पिछले कुछ मैचों से इंजरी के चलते मयंक टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन अभी भी मयंक टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल होने के दावेदार माने जा रहे हैं।