T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर भारतीय टीम ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। आईपीएल 2024 के बीच ही बीसीसीआई कभी भी भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर सकता है। आईपीएल में जिन भी खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन होता है, उस हिसाब से खिलाड़ी को टीम के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। टी20 विश्व कप से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि उन्हें भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा चर्चा इस बात की भी छिड़ी रहती है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए मैदान पर कौन आएंगे। इस कड़ी में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भारतीय टीम को सलाह दी है। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा के साथ किसे ओपनिंग करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- RCB की लगातार हार के बीच दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा ऐलान, कहा- ‘यह मेरा लास्ट IPL है’
भारत के पास ओपनिंग के 5 ऑप्शन
बता दें कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वैसे तो काफी फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की रेस में किंग कोहली सबसे आगे हैं। इस सीजन खेले गए अभी तक के 5 मैचों में कोहली के बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं। बावजूद इसके विराट कोहली टी20 विश्व कप की टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लेकिन इस बीच ब्रायन लारा ने जो सलाह दी है, इससे फिगर थोड़ा साफ होता दिख रहा है। भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए कई बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में ईशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल, शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली भी हैं। विराट कोहली भारतीय टीम के लिए ओपनिंग नहीं करते हैं, वह सिर्फ आईपीएल में ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए आते हैं। बावजूद इसके ब्रायन लारा ने कहा कि टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली को ही आना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 RR VS GT: गिल जीतेंगे दिल या सैमसन जिताएंगे रण? देखें कौन किस पर भारी?
तीसरे स्थान पर किसे करनी चाहिए बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ने यह बयान स्टार स्पोर्ट्स पर दिया है। उन्होंने अपने इस बयान से सभी को हैरान कर दिया है। एक तरफ विराट कोहली को लेकर बात की जा रही है कि उन्हें भारतीय टीम के स्क्वाड से ही बाहर किया जा सकता है, इस कड़ी में ब्रायन लारा ने ना सिर्फ कोहली को स्क्वाड में रखने की बात कही है, बल्कि उन्हें ओपनिंग कराने की भी सलाह दे दी है। लारा ने आगे कहा कि विराट कोहली की जगह तीसरे स्थान पर शुभमन गिल को खिलाना चाहिए। अब देखने वाली बात होगी की बीसीसीआई विराट कोहली पर क्या फैसला करता है। किंग कोहली को भारतीय टीम में जगह मिलती भी है या फिर नहीं।
ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR: मैच जीतने के बाद भी ट्रोल हो गए एमएस धोनी! ‘बीच मैदान खुल गई थाला की पोल’