TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: BCCI का खास प्लान, IPL के बीच ही टीम इंडिया के खिलाड़ी जाएंगे अमेरिका!

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 का अंत मई के अंत में होना है और इसके तुरंत बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो जाएगा।

T20 World Cup 2024 BCCI Special Plan Team India Players Fly to USA Between IPL 2024 (Image- X)
T20 World Cup 2024: यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। यह टूर्नामेंट आईपीएल के ठीक बाद शुरू होगा। 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो सकती है वहीं करीब दो महीने के बाद मई के अंत में टूर्नामेंट खत्म हो सकता है। इसके बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। अब इसको लेकर बीसीसीआई ने अपना खास प्लान बना लिया है। पीटीआई की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि बोर्ड आईपीएल के बीच ही खिलाड़ियों को तैयारी के लिए न्यू यॉर्क (यूएसए) भेजेगा। इसके लिए वो खिलाड़ी यूएसए रवाना हो जाएंगे जिनका वर्ल्ड कप में खेलना तय होगा। पीटीआई की रिपोर्ट में पता चला है कि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यू यॉर्क पहले भेज सकती है। इसके लिए वो खिलाड़ी आईपीएल प्ले ऑफ के दौरान यूएसए जाएंगे जिनकी टीमें नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 5 जून से अपना अभियान शुरू करेगी और वो पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

आईपीएल के बीच में ही आएगा स्क्वॉड

टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होगा और इसके लिए सभी 20 टीमों को मई के पहले हफ्ते तक अपने स्क्वॉड जारी करने होंगे। वहीं जहां तक 20-22 मई तक टीमें अपने स्क्वॉड में अंतिम बदलाव कर पाएंगी। इसके बाद जो भी चेंज होंगे इसके लिए आईसीसी से स्पेशल परमिशन की जरूरत होगी। अभी आईपीएल का भी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है लेकिन यह तय है कि टूर्नामेंट के बीच में ही पहले लेग के बाद वर्ल्ड कप का स्क्वॉड जारी हो जाएगा।

9 जून को होगा महामुकाबला

भारतीय टीम 5 जून को अपना अभियान शुरू करेगी आयरलैंड के खिलाफ, फिर 9 जून को न्यू यॉर्क में वो पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी। आपको बता दें कि भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए ग्रुप ए में हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें शामिल हो रही हैं और सभी को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है। लीग स्टेज में हर टीम को 4-4 मैच खेलने हैं। ग्रुप स्टेज के बाद शुरू होगा नॉकआउट स्टेज जिसमें पहले अंतिम 8 यानी क्वार्टरफाइनल राउंड और फिर अंतिम 4 सेमीफाइनल राउंड होगा। अंतिम 8 में हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें जगह बनाएंगी। यहां भिड़ंत के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। 1 से 18 जून तक ग्रुप स्टेज के 40 मुकाबले होने हैं। इसके बाद 19 से 24 जून तक अंतिम 8 के मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 26 और 27 जून को होंगे वहीं 29 जून को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला। यूएसए और वेस्टइंडीज के कुल 9 मैदानों पर इस टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे। यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल, कब-कब मैदान पर उतरेंगे मेन इन ब्लू यह भी पढ़ें- IND vs ENG: राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले हुआ अहम बदलाव, BCCI ने लिया बड़ा फैसला


Topics:

---विज्ञापन---