T20 World Cup 2024 AUS vs AFG: टी20 विश्व कप में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जा रहा है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढाएगी। वहीं इस मैच में अफगानिस्तान टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। ऐसा करने वाले मोहम्मद नबी अब अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
400 टी20 मैच खेलने वाले पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के सुपर-8 मुकाबले में जैसे ही अफगानिस्तान की टीम खेलने उतरी वैसे मोहम्मद नबी के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई। नबी अब अफगानिस्तान के लिए 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में नबी ने टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने अभी तक 396 टी20 मैच खेले हैं। जबकि एमएस धोनी ने अपने करियर में 391 टी20 मैच खेले थे।
ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: पैट कमिंस ने रच दिया इतिहास, लगातार दूसरे मैच में किया ये कारनामा