T20 Blast 2025: इन इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट लीग खेली जा रही है, जिसमें इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं। वहीं इस लीग में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली के भतीजे का धमाका देखने को मिला है। जिसने 17 साल की उम्र में टी20 ब्लास्ट में डेब्यू किया और डेब्यू मैच में गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए मोईन अली के भतीजे इसाक मोहम्मद ने 213 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके।
डेब्यू मैच में इसाक मोहम्मद का धमाका
इसाक मोहम्मद ने टी20 ब्लास्ट में अपना पहला मैच डरहम के खिलाफ खेला। इस मैच में उन्होंने 213 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हालांकि उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं रही लेकिन छोटी पारी से उन्होंने फैंस का खूब मनोरंजन किया। टी20 ब्लास्ट 2025 में इसाक मोहम्मद को वोर्सेस्टरशर की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं इसाक ने वोर्सेस्टरशर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी पारी के दौरान इसाक ने 3 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए।
वोर्सेस्टरशर की शानदार जीत
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डरहम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। डरहम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विल रोड्स ने 33 गेंदों पर 58 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके अलावा एलेक्स लीस ने 24 गेंदों पर 28 रन बनाए थे। वहीं वोर्सेस्टरशर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मैथ्यू वेट ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
इसके बाद वोर्सेस्टरशर ने 156 रन के लक्ष्य को 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। वोर्सेस्टरशर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एथन ब्रूक्स ने 24 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली थी। अपनी के दौरान एथन ब्रूक्स ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इसके अलावा इसाक ने 31, कासिफ अली ने 25 और जैक लिबी ने 21 रन का योगदान दिया था। जिसके चलते टीम ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया था। डरहम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बेन रैन ने 2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- KKR फ्रेंचाइजी की इस टीम में हुई 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री, इस लीग में मचाएंगे धमाल