TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

लंदन में हुई सर्जरी, बैसाखी का लेना पड़ा सहारा, RCB में शामिल होते ही इस खिलाड़ी ने मचाई धूम

IPL 2025: पंजाब किंग्स को आरसीबी ने पहले क्वालीफायर में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। आरसीबी की ओर से एक फिरकी गेंदबाज ने धमाल मचाया है।

Suyash Sharma: आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रदर्शन पूरी दुनिया ने देखा। 18 साल से आईपीएल ट्रॉफी का सूखा झेल रही आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को एकतरफा हराया और इतिहास रच दिया। आरसीबी चौथी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई। क्वालीफायर 1 में आरसीबी की ओर से सुयश शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने पंजाब को 3 बड़े झटके दिए। सुयश शर्मा ने अपनी 3 ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को शिकार बनाया, जिसमें नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोयनिस और मुशीर खान का विकेट शामिल था। आईपीएल 2025 से पहले सुयश ने हर्निया की सर्जरी करवाई थी। इस दौरान वह बैसाखी के सहारे भी चलते हुए दिखे थे। हालांकि अब सुयश ने क्रिकेट में दमदार वापसी कर आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---