Suyash Sharma: आरसीबी के लिए 9 साल का इंतजार खत्म हो चुका है। 2016 के बाद पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताबी मुकाबले में कदम रखा है। मुल्लांपुर में खेले गए पहले क्वालिफायर में आरसीबी के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। पंजाब का हाल इस कदर बेहाल रहा कि पूरी टीम सिर्फ 101 रन बनाकर ढेर हो गई। आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। आरसीबी के साइलेंट मैच विनर ने पंजाब के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। सिर्फ क्वालिफायर ही नहीं, बल्कि पूरे सीजन अपनी गेंदबाजी से हर मुश्किल समय में टीम के लिए यह गेंदबाज संकटमोचक साबित हुआ। टीम की हर जीत में अहम रोल अदा किया, लेकिन क्रेडिट लेने की भूख इस बॉलर के अंदर कभी नजर नहीं आई।
आरसीबी का सबसे बड़ा मैच विनर
आरसीबी के जिस छुपेरुस्तम गेंदबाज की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि सुयश शर्मा हैं। आईपीएल 2025 में सुयश ने बीच के ओवरों में लगभग हर मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने रनगति पर लगाम तो लगाया ही इसके साथ ही हर अहम समय पर साझेदारी भी तोड़ी। बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर भी सुयश ने बेहद किफायती रहे। 13 मैचों में भले ही सुयश के खाते में सिर्फ 8 विकेट ही दिख रहे हों, लेकिन जो रोल उन्होंने निभाया उससे कप्तान रजत पाटीदार का काम काफी आसान हो गया।
तहस-नहस कर डाला पंजाब का बैटिंग ऑर्डर
कहा जाता है कि बड़े मैचों का खिलाड़ी बड़े मुकाबले में अपने खेल से हर किसी को मुरीद बना देता है। ऐसा ही प्रदर्शन सुयश ने पहले क्वालिफायर में करके दिखाया। 3 ओवर के स्पेल में सुयश ने सिर्फ 17 रन खर्च किए और तीन बड़े विकेट उनकी झोली में आए। यह 3 विकेट मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह और मुशीर खान के थे। स्टोइनिस और शशांक को तो सुयश ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। पंजाब के बल्लेबाज अपने ही घर में खेलने के बावजूद सुयश की घूमती गेंदों को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे। आरसीबी अपने साइलेंट मैच विनर से अब फाइनल में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेगी।