Sushila Meena Video: राजस्थान की एक बेटी जिसका नाम सुशील मीणा है, आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। सुशीला अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर वायरल हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी सुशीला से काफी प्रभावित हुए थे, जिसके बाद सचिन ने इस लड़की के गेंदबाजी करने वाले वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इस लड़की का गेंदबाजी एक्शन काफी हद तक टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान जैसा ही है। वहीं अब सुशीला मीणा का नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को गेंदबाजी करते हुए दिखाईं दे रहीं हैं।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा की शानदार गेंदबाजी से प्रभावित होकर अब उनको गोद ले लिया है। जिसके बाद अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सुशीला की पढ़ाई-लिखाई और उनके प्रैक्टिस का सारा खर्चा उठाएगी। वहीं आरसीए के ऑफिस में सुशीला और उनके पिता का सम्मान किया गया। इस मौके पर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य एवं कानून मंत्री जोगाराम पटेल, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बियाणी ने सुशीला मीणा का सम्मान किया। इसके अलावा सुशीला मीणा को क्रिकेट किट भी दी गई।